उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई शांति और सुकून की तलाश में है. ऋषिकेश की ये अनछुई सी जगह मन और मस्तिष्क पर जादू कर देगी. गंगा का ठंडा पानी और रेत इसकी जान हैं!ऋषिकेश का व्हाइट सैंड बीच अपनी रेतीली चादर के लिए फेमस!गंगा के किनारे स्थित ये बीच सुकून और शांति का अड्डा.
यहां रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविट भी होती हैं!
देश की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाले ऋषिकेश की पहचान केवल योग और ध्यान तक सीमित नहीं है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और गंगा की पावन धारा इसे और भी खास बनाती है. इन्हीं प्राकृतिक चमत्कारों में से एक है – व्हाइट सैंड बीच, शिवपुरी क्षेत्र में स्थित यह बीच, गंगा के किनारे बसी एक ऐसी जगह है जो सफेद रेत, हरियाली और सुकून से भरपूर माहौल के लिए जानी जाती है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हर कोई मानसिक शांति और आत्मिक सुकून की तलाश में है. ऋषिकेश का यह अनछुआ सा बीच मन और मस्तिष्क को गहराई से छू जाता है
