उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
बुधवार को चार धाम यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बेंगलुरू के 59 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. 30 अप्रैल को शुरू हुई तीर्थयात्रा के बाद से मरने वालों की संख्या 32 हो गई है।चार धाम यात्रा में अब तक 32 लोगों की मौत.
केदारनाथ धाम में 15 श्रद्धालुओं की मौत.
बद्रीनाथ धाम पहुंचे 3 लाख से अधिक लोग.
देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम की यात्रा जोर शोर से चल रही है. चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि इस बीच चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्रा धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा में अब तक 32 श्रद्धालुओं की मौत अलग-अलग कारणों से हो चुकी है. केवल केदारनाथ धाम में 15 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
