उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल का ब्रेकथ्रू हो गया है. चार धाम रोड कनेक्टिविटी की यह परियोजना तब सुर्खियों में आई थी, जब 40 मजदूर फंस गए थे. हालांकि उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था. ऐसे में आइए जानते हैं ब्रेकथ्रू होने के बाद क्या फायदा होगा! चारधाम यात्रा शुरू होने के पहले नई खुशखबरी केदारनाथ-बद्रीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले तीर्थयात्रियों को मिली है. चारधाम दर्शन करने और लौटने के लिए उत्तरकाशी जिले में 40 किमी लंबे और कठिन सफर का अब अंत होगा. उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा टनल बनकर तैयार है! इससे दो घंटे का यह सफर 5 से 10 मिनट में पूरा होगा. चार धाम मार्ग हर मौसम में चालू रखने में आसानी होगी!
