उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
विगत दिवसों की भांति आज दिनांक 05 मार्च 2025 (बुधवार) की प्रातःकाल से जनपद रुद्रप्रयाग के भर्ती केन्द्र गुलाबराय मैदान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा चल रही है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे की अध्यक्षता व भर्ती बोर्ड में शामिल राजपत्रित अधिकारी गण व भर्ती ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल सहित भर्ती प्रक्रिया हेतु उपलब्ध रहे अभ्यर्थियों की उपस्थिति में भर्ती प्रारम्भ हुई है। अभ्यर्थियों द्वारा नाप-तोल (लम्बाई एवं सीने की माप) के उपरान्त क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग-अप (बीम), दण्ड एवं बैठक में अपनी जोर आजमाइश की जा रही है। इन इवेंट्स में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की दौड़-चाल कराई जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक इवेंन्ट पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
