उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
सुमेरपुर न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम सभाओं का एक *बहुउद्देशीय शिविर* राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा में सम्पन्न हुवा,शिविर में कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम भाग लिया एवं कई जनों ने शिविर का लाभ उठाया,
अपने गांव से संबंधित निम्न समस्याएं भी उक्त शिविर में रखी गई,
1- सड़क से बंचित गांवों को
सड़क से जोड़ा जाय,
2 – गाँवों में सुरक्षा हेतु
तार व घेरबाड़,
3 – आपदा में टूटे हुवे पुश्तों का
निर्माण,
4 – सार्वजनिक स्थानों पर
सोलर लाइट के संबंध में,
5 – प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर
के टूटे हुए पुश्ते के निर्माण
कार्य के संदर्भ में,
6 – पेंशन प्रकरणों के संबंध
में (आय प्रमाण पत्र बनाने के
संबंध में)
7 – Pmgsy सड़क मरम्मत के
घटिया कार्य के सन्दर्भ में
शिकायत,
8 – डुंगरी से लगे कई तोक गाँवों
के मध्य में पार्क निर्माण,आदि समस्याएं लिखित/मौखिक रूप में दी गई,
निवेदक ग्राम प्रधान ग्रामसभा लमेरी
जैसा सहयोग कल शिविर में आए आप सभी उपस्थित आदरणीय व सम्मानित जनों का रहा,
आगे भी आपके सहयोग से अपनी ग्राम सभा से जुड़ी समस्याओं को समय समय पर प्रशासन के सम्मुख रखा जाएगा!
*ग्राम सभा के विकास कार्य हेतु समर्पित*
प्रधान ग्राम पंचायत लमेरी 🙏
