उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नैनीताल। नैनीताल में जब लोग कब्जा कर रहे थे तब प्रशासन और स्थानीय लोग सोए रहे। अब एक घटना के बाद प्रशासन अवैध कब्जाें और बाहरी लोगों का सत्यापन कर रहा है।नैनीताल में हर साल भारी संख्या में बाहरी लोग आ रहे हैं जिनमें कबाड़ी, भिक्षुक और नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। इनमें से कई लोग नैनीताल के वासी बन चुके हैं। यही नहीं लोगों ने अवैध कब्जे कर मकान भी बना लिए हैं जिसको लेकर कई बार लोगों ने कार्रवाई की मांग भी की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद विभागीय अधिकारी जागे और जिला प्रशासन, नगर पालिका, जिला विकास प्राधिकरण व पुलिस जांच और कार्रवाई में जुट गए हैं। प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि लगातार मकान और भूमि संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रक्रिया का पालन करते हुए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
