उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड के पौंसारी गांव में भारी बारिश के बाद आए मलबे में बहने के बावजूद 14 साल का एक बच्चा चमत्कारिक रूप से बच गया, जो रातभर झाड़ी में फंसा रहा।जाको राखे साइयां मार सके न कोय… यह कहावत पौंसारी गांव में आई प्राकृतिक आपदा के वक्त एक बार फिर चरितार्थ हुई। भारी बारिश के कारण मलबा आने से खाईजर निवासी 14 वर्षीय पवन मकान और गोशाला के साथ बह गया था। थोड़ी देर बहने के बाद वह एक बकरे के साथ छटककर रिंगाल की झाड़ी में फंस गया। रातभर दोनों उसी झाड़ी में अटके रहे। अगले दिन सुबह गांव के देवराम ने उसे देखा और झाड़ी से बाहर निकाला। रातभर युवक के साथ रही बकरी सुबह ग्रामीणों के आने पर डर गई और नदी में कूद गई और बह गई। पवन को जिला अस्पताल भर्ती किया है।
