उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की ओर से जिला पंचायत सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा होते ही बेड़ीनाग में पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। भाजपा के जिला पंचायत की चार सीटों पर बगावती सुर तेज हो गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों ने प्रत्याशी चयन पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।पांखू के मरेला संगौड़ पर भाजपा कार्यकर्ता ने निर्दलीय नामांकन जमा कर दिया है। इसके अलावा उडियारी सीट पर तीन उम्मीदवारों ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पीपली चौखुना सीट पर भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बगावत शुरू हो गई है और दौड़ में शामिल कार्यकर्ता निर्दलीय नामांकन करने की बात करते नजर आ रहे हैं। जिस तरह से नाराज कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, ऐसे में भाजपा के लिए पंचायत चुनाव आसान नहीं होगा।
छह माह पहले बेड़ीनाग निकाय चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी। इस तरह भाजपा के अंदर गुटबाजी स्थानीय स्तर पर चल रही है। यह देखकर नहीं लगता कि इस बार भी पंचायत चुनावों में भाजपा अपनी सीटें बचा पाएगी। पिछले पंचायत चुनावों में भाजपा से बगावत कर दो सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की थी।
नेताओं के दबाव में आकर टिकट काटने का लगाया आरोप
बेड़ीनाग। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री दिनेश आर्या की पत्नी विमला देवी के पांखू के मरेला सगौड़ सीट से दावेदारी की थी, लेकिन अंतिम समय पर टिकट कट गया। दिनेश आर्या ने पार्टी के कुछ नेताओं के दबाव में पत्नी का टिकट काटने का आरोप लगाया है। पार्टी में अब तक तमाम दायित्व निभा चुके दिनेश आर्या ने अब निर्दलीय जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
