उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
यात्रा शुरू होने पर भी बुकिंग का प्रतिशत रहा कमउत्तरकाशी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम यात्रा रूट पर स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथिगृह में इस वर्ष बुकिंग में कमी देखने को मिल रही है। निगम के अधिकारियों के अनुसार गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अभी तक आधी बुकिंग हुई है। वहीं यात्रा शुरू होने पर भी बुकिंग का प्रतिशत बहुत कम रहा है।
शासन और प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में साढ़े तीन लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं, उसके बावजूद इस वर्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम को कम बुकिंग के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। जनपद में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम यात्रा रूटों और पर्यटक स्थलों में करीब 20 से अधिक गेस्ट हाउस हैं।
विज्ञापन निगम के अधिकारियों की माने तो इस वर्ष चारधाम यात्रा शुरू होते ही बुकिंग कम देखने को मिली। गत वर्ष तक जो बुकिंग शुरुआती दौर में करीब 50 प्रतिशत से ऊपर रहती थी। वह इस वर्ष 20 से 22 प्रतिशत पर सिमट कर रह गई। वहीं अब उम्मीद थी कि मई मध्य के बाद बुकिंग बढेगी, लेकिन वह भी प्रतिदिन 40 से 45 प्रतिशत जा रही है। जबकि गत वर्ष इस दौरान बुकिंग 80 से 90 प्रतिशत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि इस बीच में भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव का असर भी देखने को मिला।
जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक विरेंद्र गुसाईं ने बताया कि हालांकि 20 मई के बाद बुकिंग में थोड़ा बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन गत वर्ष की अपेक्षा यह इस बार आधी है। उम्मीद है कि स्कूलों की छुट्टियों के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है।
