उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
धनोल्टी: टिहरी गढ़वाल के थाना छाम के अंतर्गत सरोट के पास एक डंपर भागीरथी नदी में जा गिरा. हादसे में चालक लापता है. हादसे का कारण सड़क का पुस्ता धंसना बताया जा रहा है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. चालक के लिए सर्च अभियान जारी है. पहाड़ी खड़ी और रेतीली होने के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।मामले के मुताबिक, सरोट के पास नदी किनारे से रेत ला रहा डंपर सड़क का पुस्ता धंसने के कारण भागीरथी नदी में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन डंपर से चालक लापता बताया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने चालक के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन, खड़ी और रेतीली पहाड़ी होने के कारण सर्च ऑपरेशन चैलेंजिंग हो गया है।बता दें कि जिस मार्ग से वर्तमान में रेत कार्यों में लगे डंपर की आवाजाही हो रही है, वह मार्ग पहले टिहरी से उत्तरकाशी को जोड़ने वाले बॉर्डर रोड का हिस्सा था. लेकिन टिहरी बांध झील बनने के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. जिससे मार्ग अब जर्जर हालत में है।मामले पर तहसीलदार कंडीसौड़ राजकुमार शर्मा ने बताया कि डंपर गिरने की सूचना प्राप्त हुई है. राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर भेजा गया है. तहसील से टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है. 108 एंबुलेंस, थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. सर्च ऑपरेशन जारी है।
