उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
टेरिटोरियल आर्मी ने 19 पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखिए आवेदन शुल्क और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसी डिटेल्स-टेरिटोरियल आर्मी ने 19 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 12 मई से आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं अंतिम तारीख 10 जून है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेडट्स आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in पर जाएं। हालांकि, फॉर्म भरने से पहले जान लें कि इस पद पर आवेदन करने के लिए कौन कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स काम आएंगे वहीं आवेदन शुल्क क्या होगा-,
Territorial Army Job Vacancy: टेरिटोरियल आर्मी ने 19 पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखिए आवेदन शुल्क और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसी डिटेल्स-
टेरिटोरियल आर्मी ने 19 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 12 मई से आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं अंतिम तारीख 10 जून है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेडट्स आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in पर जाएं। हालांकि, फॉर्म भरने से पहले जान लें कि इस पद पर आवेदन करने के लिए कौन कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स काम आएंगे वहीं आवेदन शुल्क क्या होगा-
टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
टेरिटोरियल आर्मी के तहत भर्ती की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स नोट कर लें। टेरिटोरियल भर्ती के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं-
आधार कार्ड
पैन कार्ड
20 पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मैट्रिक से आगे)
एक पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर से नवीनतम शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र
फोटो के साथ पहचान प्रमाण की प्रति (वोटर आईडी/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) टेरिटोरियल आर्मी के लिए आवेदन शुल्क
टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की राशि सभी वर्गों के लिए एक समान है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। ये भर्ती टेरिटोरियल आर्मी में सेना अधिकारी (गैर विभागीय) के रूप में होगी। इस भर्ती के तहत महिला और पुरुष दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं। दोनों ही जेंडर के सीट आरक्षित हैं। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है (10 जून 2025 को 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए)। टेरिटोरियल आर्मी की वेतनमान 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये है। साथ में 15500 रुपये मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे मिलेगा। जब जब आर्मी सेवा (सर्विस) में रहेंगे तो यह सैलरी दी जाएगी।
