उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
प्रतीक जैन का जन्म राजस्थान में हुआ, 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री भी हैरुद्रप्रयाग: जिले में 2 साल तक सेवा देने के बाद डीएम सौरभ गहरवार सिडकुल के एमडी और पीएमजीएसवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी संभालने चले गए तो नए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कार्यभार संभाला है. पहली बार डीएम बने प्रतीक जैन रुद्रप्रयाग जिले के अब तक के सबसे यंगेस्ट डीएम हैं. प्रतीक ने आते ही अपने आगे के कार्यकाल की झलक भी दिखा दी है।डीएम का चार्ज लेते ही केदारनाथ पहुंचे प्रतीक जैन: 2018 बैच के आईएएस अधिकारी प्रतीक जैन ने रुद्रप्रयाग जैसे धार्मिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध जिले का जैसे ही डीएम के रूप में कार्यभार संभाला, तो पहला काम केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं को परखने का किया. इन दिनों उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ यात्रा जोर शोर से चल रही है. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन पैदल ही केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग और उसकी व्यवस्थाएं देखने निकल पड़े।रुद्रप्रयाग के यंगेस्ट डीएम चले 24 किलोमीटर पैदल: 32 साल के जिलाधिकारी ने 24 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करके रास्ते भर तीर्थयात्रियों से व्यवस्थाओं का हालचाल लेते हुए ये यात्रा पूरी की. जहां-जहां कमी दिखी और लोगों ने जो जरूरतें बताईं उनमें सुधार के निर्देश दिए. केदारनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया. तीर्थ पुरोहितों के साथ मुलाकात कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की।2018 बैच के आईएएस हैं प्रतीक: रुद्रप्रयाग के डीएम प्रतीक जैन 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. केदारनाथ नेशनल हाईवे का निरीक्षण करते हुए उन्होंने एनएच विभाग को भूस्खलन वाली जगहों पर हर समय जरूरी मशीनें रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीएम ने चिकित्सा सुविधाएं भी परखीं. एसडीआरएफ के कार्यालय का निरीक्षण भी किया. केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए बने विश्राम स्थलों को भी देखा और वहां की सुविधाओं को परखा।
