उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. निनाद कटदरे ने नमक और पेट के कैंसर में संबंध बताते हुए कहा है, “ज़्यादा नमक पेट की लाइनिंग में सूजन कर सकता है जिससे इंजरी का खतरा बढ़ता है।” उन्होंने कहा, “इससे हेलीकोबैक्टर पायलोरी इंफेक्शन भी हो सकता है, यह बैक्टीरिया कैंसर कारक होता है। अत्यधिक नमक पेट में सेल ग्रोथ बढ़ाता है… इससे कैंसर हो सकता है।”
