उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पहलगाम आतंकी हमले का खामियाजा देश के कई राज्यों में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है। उत्तराखंड के देहरादून नें कश्मीरी छात्रों को तुरंत देवभूमि छोड़कर चले जाने को कहा गया है। सोशल मीडिया में एक के बाद एक कई पोस्ट देखने को मिले हैं।देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद एक संगठन ‘हिंदू रक्षा दल’ ने देहरादून में रहने वाले कश्मीरी छात्रों को धमकियां देते हुए उनसे तुरंत राज्य छोड़कर जाने को कहा है। सोशल मीडिया मंचों पर जारी वीडियो के जरिए दी गईं धमकियों से सहमे कश्मीरी छात्रों ने पुलिस से संपर्क करते हुए सुरक्षा की मांग की है। हालांकि इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर हरकत में आई पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
