उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
दिल्ली से हरिद्वार लाकर महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, ताबीज का झांसा देकर आरोपी उसे उत्तराखंड लाया था। शराब पिलाई और फिर रेप किया।ताबीज दिलाकर बीमारी दूर करने का झांसा देकर दिल्ली निवासी एक युवक द्वारा महिला को हरिद्वार लाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दिल्ली में दर्ज जीरो एफआईआर के आधार पर हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।पुलिस के अनुसार, दिल्ली निवासी पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले किसी व्यक्ति ने उसे यह कहकर डरा दिया था कि उस पर “साया” है, जिसकी वजह से वह लंबे समय से बीमार चल रही है। इसी दौरान सोनू सिंह नामक युवक, जो उसके घर आता-जाता था, ने भरोसा दिलाया कि हरिद्वार में विशेष ताबीज बनवाने से उसकी परेशानी दूर हो जाएगी।पुलिस के अनुसार, दिल्ली निवासी पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले किसी व्यक्ति ने उसे यह कहकर डरा दिया था कि उस पर “साया” है, जिसकी वजह से वह लंबे समय से बीमार चल रही है। इसी दौरान सोनू सिंह नामक युवक, जो उसके घर आता-जाता था, ने भरोसा दिलाया कि हरिद्वार में विशेष ताबीज बनवाने से उसकी परेशानी दूर हो जाएगी।
