उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
आज उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के चकराता रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में देवभूमि के अमर सपूत श्री देव सुमन जी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में सुमन दिवस पर उन्हें मोर्चा के पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर महानगर देहरादून अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने कहा कि श्री देव सुमन के किए गए संघर्षों से साफ जाहिर होता है उन्होंने अपनी जन्मभूमि में राजतंत्र का खुलकर विरोध किया वहीं इसी कल खंड में उन्होंने अंग्रेजों के विपरीत विगुल बजाकर स्वतंत राष्ट्र एवं स्वराज का विजन भी रखा पहाड़ के इस लाल ने अनेक यातनाएं झेली किन्तु अपने पथ से डिगा नहीं ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी ही उत्तराखंड का स्वाभिमान और जीवंत धरोहर है। मोर्चा के सैनिक प्रकोष्ठ के महासचिव राजेंद्र भट्ट ने श्री देव सुमन की याद करते हैं कहा कि टिहरी राजवंश के चंगुल से टिहरी आजाद कराना उनकी सबसे बड़ी देन है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता जिसमें उनके द्वारा राजशाही की नीतियों के विरोध में की गई 84 दिनों की भूख हड़ताल सर्व विदित है।
इस अवसर पर चित्रपाल साजवान पुराण सिंह रावत नवनीत सुंद्रियाल आदि मौजूद रहे।
