उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देवभूमि के लिए ऐसी आपदाएं कोई नई बात नहीं हैं. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक पिछले आठ सालों में 25,000 से ज्यादा आपदा की घटनाएं दर्ज की गईं. 2018 सबसे भयानक साल था जिसमें 5,056 घटनाएं हुईं. उस साल जुलाई में 1,398 और अगस्त में 1,716 घटनाएं दर्ज की गईं।पांच अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. मिट्टी और मलबे की दीवार ने घर, होटल और सड़कें बहा दीं. राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बल, भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कई दिनों से हेलिकॉप्टर, रोपवे और अस्थायी पुलों के जरिए सड़कें साफ करने और जिंदगी को पटरी पर लाने में जुटी है।
