उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
हनुमान जी को अमर रहने का वरदान मिला था, यही वजह है भारत की कई जगहों पर वो उनके जिंदा होने का वरदान मिला हुआ है। जानते हैं आखिर कहां हैं ये जगह।अधिकतर देवता हिंदू धर्म में स्वर्गीय लोक में रहते हैं, जहां इंसान सीधा नहीं पहुंच सकता, लेकिन भगवान हनुमान एकदम अलग हैं। वे चिंरजीवी यानी उन्हें अमर रहने का वरदान मिला हुआ है, उनकी भगवान राम के प्रति भक्ति इतनी सच्ची थी कि उन्होंने वचन दिया कि जब तक राम के आखिरी भक्त की मदद नहीं हो जाती तब तक वे इस धरती को नहीं छोड़ेंगे। यही कारण है माना जाता है आज भी हनुमान जी हमारे बीच में मौजूद हैं, वे अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और हर संकट में सहारा देते हैं। देश में ऐसी कई 6 जगह हैं जहां कहा जाता है कि यहां भगवान हनुमान जिंदा हैं। इन 6 जगहों पर आज भी हनुमान हैं, जिंदा, चाहते हैं सीधा उनके कानों में पड़े मनोकामना, पहुंच जाएं यहां,हनुमान जी को अमर रहने का वरदान मिला था, यही वजह है, भारत की कई जगहों पर वो उनके जिंदा होने का वरदान मिला हुआ है। जानते हैं आखिर कहां हैं ये जगह।अधिकतर देवता हिंदू धर्म में स्वर्गीय लोक में रहते हैं, जहां इंसान सीधा नहीं पहुंच सकता, लेकिन भगवान हनुमान एकदम अलग हैं। वे चिंरजीवी यानी उन्हें अमर रहने का वरदान मिला हुआ है, उनकी भगवान राम के प्रति भक्ति इतनी सच्ची थी कि उन्होंने वचन दिया कि जब तक राम के आखिरी भक्त की मदद नहीं हो जाती तब तक वे इस धरती को नहीं छोड़ेंगे। यही कारण है माना जाता है आज भी हनुमान जी हमारे बीच में मौजूद हैं, वे अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और हर संकट में सहारा देते हैं। देश में ऐसी कई 6 जगह हैं जहां कहा जाता है कि यहां भगवान हनुमान जिंदा हैं।
गंधमादन पर्वत – जहां हनुमान के चरणचिन्ह आज भी हैं
तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास मौजूद गंधमादन पर्वत का संबंध रामायण से कनेक्टेड है। माना जाता है, यही से हनुमान जी ने सागर को पार कर लंका की ओर छलांग लगाई थी। आज भी पर्वत की चोटी पर बने मंदर में एक पवित्र शिला है, जहां हनुमान के चरणचिन्ह माने जाते हैं। श्रद्धालु विश्वास करते हैं, यहां आज भी हनुमान जी की उपस्थिति है और वे भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। यहां का शांत वातावरण और ऊपर से दिखने वाला नजारा बेहद अद्भुत।
