उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून में सामान्य दिनों के मुकाबले एक्सट्रा सामान खरीद रहे लोग, ईटीवी भारत की अपील, पैनिक होने की जरूरत नहीं, स्थिति सामान्यरोहित कुमार सोनी, देहरादून:भारत-पाकिस्तान के भले ही सीज फायर यानी युद्ध विराम हो गया हो, लेकिन बाजारों का माहौल भी गर्म है. जनता में एक डर का माहौल है कि कहीं कोरोना जैसी स्थिति भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव की वजह से उत्पन्न ना हो जाए. यही वजह है कि आम जनता की भीड़ बाजारों में उमड़ी दिखाई दे रही है. लोग दो से तीन महीने का एडवांस राशन खरीद रहे हैं. जानिए आखिर क्या है बाजार का माहौल? कोरोना लॉकडाउन को याद कर रहे लोग:भारत पाकिस्तान विवाद के आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. डर इस वजह से भी है, क्योंकि साल 2020 में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद लॉक डाउन लगा दिया गया था. जिसके चलते लोगों को राशन खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उस दौरान महंगे दामों पर राशन मिल रहे थे।ऐसे ही स्थिति भारत पाकिस्तान विवाद के चलते न बन जाए, इसको देखते हुए आम जनता काफी मात्रा में राशन और जरूरी सामानों को खरीदकर घरों में स्टोर कर रही है. ताकि, राशन लेने के लिए उनको लाइन में न लगा पड़े और महंगे दामों पर राशन न खरीदना पड़े।देश के नागरिकों में भले ही भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर डर का माहौल बना है, लेकिन केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार पहले ही ये स्पष्ट कर चुकी है कि पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध है. ऐसे में जनता को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बावजूद इसके बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।उमड़ी भीड़ इस बात को बयां कर रही है कि लोग अभी से ही अपने आप को सुरक्षित और उनके पास पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध हो. इसके लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जबकि, दुकानदार भी इस बात को कहते नजर आ रहे हैं कि पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध है और खाद्य समग्र के दाम बढ़ाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।समय-समय पर राशन ले जाते हैं, लेकिन इस समय वो ज्यादा मात्रा में राशन खरीद रहे हैं. क्योंकि, उनमें डर बैठ गया है कि कहीं दुकान बंद ना हो जाए या फिर विपरीत परिस्थितियों ना बन जाए, जिसके चलते एक्स्ट्रा राशन खरीद रहे हैं.।सामान खरीदने आए युवक ने कहा कि ‘भारत पाकिस्तान युद्ध के चलते तरह की बातें हो रही है कि दुकान जल्दी बंद हो जाएगी और जो गिनी चुनी दुकानें खुलेगी तो वहां राशन महंगा मिलेगा. जिसके चलते वो जरूर का सामान पहले ही घर में रखना चाहते हैं। खरीदारों का कहना है कि इस युद्ध के चलते लोगों में डर और घबराहट का माहौल है. जिसके चलते वो अपने घरों में एक्स्ट्रा राशन रखना चाहते हैं. यही वजह है कि वो एक्स्ट्रा खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में अभी भी भीड़ दिख रही है.’भारत पाकिस्तान युद्ध की वजह से लोग दहशत में है, जिसके चलते लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. जबकि, देहरादून में राशन की कोई कमी नहीं है और ना ही राशन के दामों में कोई बढ़ोतरी हुई है. लोगों में कोरोना जैसी स्थिति होने का डर बना हुआ है, यही वजह है कि जो लोग एक महीने का राशन लेते थे, वो दो-दो तीन-तीन महीने का राशन एक साथ ले रहे हैं.”- दुकानदार ने कहा कि ‘सब की चिंता स्वाभाविक है, लेकिन लोगों को राशन खरीदने के प्रति पैनिक होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, पर्याप्त मात्रा में बाजारों में राशन उपलब्ध है.’ साथ ही दुकानदार जनता से भी ये अपील करते दिखाई दे रहे हैं कि वो सामान्य रूप से ही राशन की खरीदारी करें. क्योंकि, इमरजेंसी वाली कोई भी सिचुएशन अभी नहीं है।देहरादून के बाजारों में लोग जमकर एक्स्ट्रा राशन की खरीदारी कर रहे हैं. जिसके चलते राशन विक्रेता भी ‘ईटीवी भारत के माध्यम से जनता से अपील कर रहे हैं कि अभी इमरजेंसी का कोई माहौल नहीं है और दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन है. लिहाजा, सामान्य दिनों की तरह ही वो राशन की खरीदारी करें.’हालांकि, भारत सरकार और राज्य सरकारें पहले ही जनता से इस बाबत अपील कर चुकी हैं कि देश और राज्यों में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है. लिहाजा, जनता को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. ईटीवी भारत भी जनता से अपील करता है कि देश में कोई भी इमरजेंसी की स्थिति नहीं है. लिहाजा, अत्यधिक राशन खरीद कर बाजारों में पैनिक की स्थिति उत्पन्न न करें।
