उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
देहरादून:नगर निगम परिसर में स्थित रिकॉर्ड रूम के ताले टूटने के मामले में पर बड़ा एक्शन हुआ है. मामले में नगर आयुक्त ने रिकॉर्ड प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया है. साथ ही नगर निगम की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बताया जा रहा है कि देहरादून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम में रखे सभी जमीनों और संपत्तियों के रिकॉर्ड सुरक्षित हैं. अनुमान लगाया जा रहा है लोगों ने इनके साथ छेड़छाड़ की है. वहीं, नगर निगम की मानें तो सभी रिकॉर्ड डिजिटलाइज है. जल्द ही जिस फाइल में छेड़छाड़ की गई, उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी।जानकारी के मुताबिक, बीती रविवार रात यानी 4 मई को नगर निगम परिसर में स्थित रिकॉर्ड रूम में सेंधमारी हुई है. जहां अज्ञात लोग लोक निर्माण अनुभाग के रिकॉर्ड रूम में पिछले रास्ते से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते से अंदर घुसे. जहां सबसे पहले उन्होंने रिकॉर्ड रूम की बिजली बंद कर दी. जिससे रिकॉर्ड रूम में लगे 7 सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए।जमीनों और संपत्तियों के रिकॉर्ड से छेड़छाड़:बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने अंदर घुसने के बाद जमीनों और संपत्तियों के रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की है. घटना के बारे में जानकारी अगले दिन सोमवार यानी 5 मई को मिली. नगर निगम की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।सीसीटीवी में सेंधमारी करने वालों की संख्या रिकॉर्ड:वहीं, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात लोगों की संख्या करीब चार है. आरोपियों ने छत पर चढ़ने के लिए सामने ही बिजली घर के पास पड़ी सीढ़ी की मदद ली है.”विभागीय जांच के बाद रिकॉर्ड रूम प्रभारी राकेश पांडे और चौकीदार अनिल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही कर अनुभाग और आईटी सेल को निर्देश दिए गए हैं कि रिकॉर्ड रूम की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं. नगर निगम की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिकॉर्ड रूम में रखे सभी दस्तावेजों को नगर निगम की ओर से डिजिटल कर रखे हैं. जल्द ही जिस फाइल में छेड़छाड़ की गई है, उसके बारे जानकारी मिल जाएगी.”- नमामि बंसल, नगर आयुक्त, देहरादून
