उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
प्रथम चरण में आज कुल 40 मोबाइल फोन वितरित किए गए. जिससे 25 वार्डों की गाड़ियां लाभान्वित हुई हैं।देहरादून: वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान नहीं होने पर पर नगर निगम में लगातार शिकायत आ रही हैं. जिसके बाद अब नगर निगम ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठान वाहनों के चालकों को मोबाइल फोन वितरित किए हैं. पहले चरण में आज कुल 40 मोबाइल फोन वितरित किए गए।यह वितरण पूरी तरह से नगर निगम देहरादून ने खुद के खर्च पर किया गया है. साथ ही आगामी चरणों में कुल 234 मोबाइल फोन वितरित किए जाने हैं. जिससे नगर निगम के सभी 100 वार्डों को शामिल किया जाएगा ।बता दें नगर निगम ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, उत्तरदायी और तकनीकी रूप से बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज निगम के कूड़ा उठान वाहनों के चालकों को मोबाइल फोन वितरित किए गए. जिसके तहत आज मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने मोबाइल फोन का वितरण किया. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक डोर-टू-डोर कूड़ा उठान वाहन को एक मोबाइल फोन प्रदान किया गया. जिससे वाहन चालक सीधे नागरिकों, वार्ड पार्षदों और संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर सकें. यह पहल न केवल शिकायतों के जल्द समाधान के लिए संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि नागरिकों और निगम की जाएगी।नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया इस योजना के प्रथम चरण में आज कुल 40 मोबाइल फोन वितरित किए गए. जिससे 25 वार्डों की गाड़ियां लाभान्वित हुई हैं. यह वितरण पूरी तरह से नगर निगम ने खुद के खर्च पर किया गया है. आगामी चरणों में कुल 234 मोबाइल फोन वितरित किए जाने हैं. जिससे नगर निगम के सभी 100 वार्डों को शामिल किया जाएगा।
