उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
राज्य में रविवार को देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। दून और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,टिहरी,पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।दून शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। इस दौरान वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऋषि विहार में जलभराव की सूचना पर नगर निगम आपदा कंट्रोल रूम से पानी की निकासी कराने के लिए टीम भेजी गई। परेशानी आज यानी छुट्टी वाले दिन भी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।मेयर सौरभ थपलियाल ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जलभराव या बारिश के दौरान नुकसान होने की सूचना पर मौके पर जाकर राहत कार्य शुरू करें। उधर,अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि नगर निगम के बड़े नदी-नालों की सफाई कराई जा रही है। कर्मचारियों ने शनिवार को पटेलनगर और पथरीबाग आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया।प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य में रविवार को देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। दून और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,टिहरी,पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चार अगस्त को बागेश्वर,नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पांच को दून,टिहरी,पौड़ी,नैनीताल,बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश हो सकती है।पानी की निकासी में उपयोगी साबित हो रहे पंप
जिला प्रशासन ने बारिश के पानी की निकासी के लिए हाई प्रेशर डी वाटरिंग पंप उपलब्ध कराए हैं। इनसे बीते दिनों प्रिंस चौक,बल्लपुर चौक, पंडितवाड़ी,सीमाद्वार,कैंट एरिया,आईटी पार्क,सहस्रधारा रोड,छह नंबर पुलिया, रिस्पना, अधोईवाला,कांवली रोड,चंद्रबनी, आईएसबीटी और बंगाली कोठी आदि क्षेत्रों में पानी की निकासी कराई गई है।
