उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
रुड़की (उत्तराखंड) में 22-वर्षीय युवक ने एक शख्स के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने कहा कि शख्स गे था और वह उससे संबंध बनाने के लिए कहता था। बकौल आरोपी, उसके इनकार करने पर शख्स ने गांव में उसके नपुंसक होने की अफवाह फैला दी थी।
