उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
एक किलोमीटर दूर से ढोकर लाना पड़ रहा पानीचकराता। नवीन चकराता (पुरोड़ी) क्षेत्र में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है। लोगों को दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए टैंकरों पर निर्भर होना पड़ रहा है। कई ग्रामीण एक किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोकर ला रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल संस्थान विभाग समस्या के समाधान में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है।स्थानीय निवासी डॉ. नंदलाल भारती, रुद्र सेना के अध्यक्ष मनीष रावत, संदीप, खजान रावत, सुल्तान सिंह, खुशीराम, महावीर सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि सुबह में पानी कुछ देर के लिए ही आता था, वह भी इतनी कम मात्रा में कि एक बाल्टी भर पाना तक मुश्किल हो जाता था। करीब एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। इसका सबसे अधिक असर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है। वह एक किलोमीटर दूर स्रोत से पानी ढोकर ला रहे हैं।स्थानीय लोगों ने जल संस्थान से जल्द से जल्द पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा पाया।
