उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नैनीताल में पार्किंग चार्ज के नाम पर पर्यटकों को लूटा जा रहा है और इस लूट को बढ़ावा दे रही है खुद सरकार. यूपी से आए पर्यटकों से डीएसए पार्किंग में आधे घंटे की देरी पर 1500 रुपये अतिरिक्त चार्ज मांगा गया, जिससे विवाद हुआ. पार्किंग चार्ज के विवाद का असर पर्यटन पर भी पड़ सकता है।
पर्यटकों से 30 मिनट की देरी पर 1500 रुपये वसूले गए.
पार्किंग चार्ज को लेकर पर्यटकों और कर्मचारियों में विवाद हुआ.
नैनीताल में पार्किंग शुल्क पर पुनर्विचार की मांग उठी.
नैनीताल। उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को मंगलवार को उस समय भारी असुविधा का सामना करना पड़ा जब डीएसए पार्किंग में खड़े उनके वाहनों के चेक आउट में महज आधे घंटे की देरी पर 1500 रुपये अतिरिक्त चार्ज की मांग की गई. इस मनमाने चार्ज को लेकर पर्यटकों और पालिका कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसके चलते मौके पर पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा. गौरतलब है कि, यूपी से पहुंचे पर्यटकों ने सोमवार को डीएसए पार्किंग में अपने 3 वाहन पार्क किए थे. नगर पालिका द्वारा निर्धारित चेक आउट समय दोपहर 12 बजे का था. मंगलवार को पर्यटक जब वाहन लेने पहुंचे, तो चेक आउट समय आधे घंटे से अधिक हो चुका था. इस देरी के कारण पार्किंग कर्मियों ने 3 वाहनों के लिए कुल 1500 रुपये अतिरिक्त शुल्क की मांग की
पर्यटकों का चढ़ गया पारा
महज आधे घंटे की देरी पर भारी-भरकम शुल्क सुनते ही पर्यटकों का पारा चढ़ गया और उन्होंने इसका विरोध किया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होने लगी. पर्यटक आरोप लगाने लगे कि यह नियम सरासर अनुचित है और पर्यटकों को परेशान करने की कोशिश है. वहीं, पालिका कर्मियों का कहना था कि समय से अधिक रुकने पर शुल्क लिया जाना नियमों के तहत आता है और इसमें कोई मनमानी नहीं की गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी कोतवाल दीपक बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. पुलिस ने पर्यटकों को समझाकर भुगतान करवाया और मामले को शांत किया।
