उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
NIOS के आने वाले इम्तिहानों को लेकर CBSE ने अपने तमाम स्कूलों से कहा है कि वे परीक्षा केंद्र के तौर पर सहयोग दें और पंजीकरण जल्द पूरा करें।देश भर के हजारों ओपन स्कूलिंग विद्यार्थियों की परीक्षा की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शानदार पहल की है। बोर्ड ने अपने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से अपील की है कि वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के आगामी सार्वजनिक इम्तिहानों में पूरी तरह से सहयोग करें। CBSE ने एक सर्कुलर जारी करते हुए स्कूल प्रिंसिपलों और संस्थान प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे NIOS को परीक्षा केंद्र, इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराएं।एनआईओएस हर साल दो बार- दसवीं, बारहवीं और विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इस बार अक्टूबर-नवंबर 2025 में ये इम्तिहान होने जा रहे हैं। चूंकि ओपन स्कूलिंग के जरिए देश के दूर-दराज और कमजोर तबकों तक शिक्षा पहुंच रही है, ऐसे में विश्वसनीय परीक्षा केंद्रों की मांग तेजी से बढ़ी है। इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए एनआईओएस को सीबीएसई स्कूलों के सहयोग की दरकार है।सीबीएसई ने अपने पत्र में लिखा, “एनआईओएस की अगली सार्वजनिक परीक्षाएं अक्टूबर/नवंबर 2025 में प्रस्तावित हैं।” सीबीएसई ने इस सहयोग को बेहद अहम बताया है। बोर्ड ने कहा, “आपकी सहायता से एनआईओएस अपने विद्यार्थियों की सार्वजनिक परीक्षाएं सुचारु रूप से आयोजित कर सकेगा।”एनआईओएस, जो कि शिक्षा मंत्रालय के अधीन देश का सबसे बड़ा ओपन स्कूलिंग सिस्टम है, माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक, वोकेशनल और जीवन-उन्नयन कार्यक्रमों के जरिए लाखों छात्रों को शिक्षा से जोड़ रहा है। ऐसे में सीबीएसई स्कूलों का ये सहयोग एनआईओएस के मिशन को मजबूती देने वाला कदम साबित होगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
जो संस्थान परीक्षा केंद्र के रूप में पंजीकरण कराते हैं, उन्हें मानक कक्षाएं, बैठने की व्यवस्था, निगरानी स्टाफ और सुरक्षा एवं परीक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सीबीएसई ने सभी इच्छुक स्कूलों से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है ताकि समय रहते सेंटर का आवंटन और अन्य व्यवस्थाएं पूरी की जा सकें।
