उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का केदारनाथ की यात्रा पर कितना असर, इस पर आजतक डिजिटल की टीम को श्रद्धालुओं ने जमीनी हकीकत बताई. श्रद्धालुओं ने कहा कि, उन्हें केदारनाथ की यात्रा के दौरान किसी भी तरह का कोई डर नहीं लगा।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब 10 दिन बाद हिमालय की गोद में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खुले. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भारी तादाद में दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इस पवित्र यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि आतंकियों के नापाक इरादों का लोगों की धार्मिक आस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. आजतक डिजिटल की टीम ने खुद श्रद्धालुओं से बात की और जाना कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केदारनाथ आए श्रद्धालुओं में इसका कितना खौफ है।
