उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड के चकराता में भारी बारिश के बाद बंद पड़ी सड़कों के कारण, इलाज न मिल पाने से एक 65 वर्षीय महिला की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।भारी बारिश के कारण मलबा आने से बंद सड़कें जी का जंजाल बन गई हैं। चकराता के झबराड़ गांव में बुखार से पीड़ित एक महिला को नौ किमी कंधे पर लादकर मुख्य मार्ग तक लाया गया। समय पर उपचार न मिलने से अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, कुनैन गांव की एक बीमार महिला को 11 किलोमीटर डंडी-कंडी के सहारे किसी तरह मुख्य मार्ग तक लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
