उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
बीआरसी जयहरीखाल में पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत हुआ आयोजनजयहरीखाल। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी), जयहरीखाल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत पोषक तत्वों से भरपूर एवं स्वादिष्ट भोजन तैयार करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ब्लॉकस्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवडाली की भोजन माता शीला रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।शुक्रवार को आयोजित पाक कला प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों की भोजन माताओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवडाली की भोजन माता शीला रानी ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरमाड़ी की सुनीता देवी ने द्वितीय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुड़ोली के हरेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशि बिष्ट, शिक्षक जगमोहन सिंह गुसाईं, छात्र अंश नेगी व आदित्य सिंह शामिल रहे।उन्होंने विजेता भोजन माताओं को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर प्रमोद सिंह गुसाईं, एसएमसी अध्यक्ष निशा बलूनी, जाह्नवी ध्यानी आदि मौजूद रहे।
