उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कोटद्वार/दुगड्डा। पौड़ी नेशनल हाईवे पर कोटद्वार और दुगड्डा के बीच तिलवाढांग चौकी के पास पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने से करीब आधा घंटा आवाजाही बाधित रही। इसी स्थान पर सोमवार सुबह एक वाहन पर बोल्डर गिरने से दो युवकों की मौत हो गई थी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर एनएच प्रशासन ने जेसीबी से मलबा हटाकर आवाजाही शुरू करवाई। वहीं, दुगड्डा में शहीद द्वार के पास मलबा आने से दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग पर भी काफी देर तक आवाजाही बाधित रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पत्थरों को हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई।रविवार से जारी बारिश का दौर मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे भारी बारिश के दौरान तिलवाढांग चौकी के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने शुरू हो गए, जिस पर चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से पौड़ी नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। इस दौरान करीब आधा घंटा हाईवे पर आवाजाही बाधित रही। मार्ग बंद होने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची एनएच प्रशासन की जेसीबी ने मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। सोमवार सुबह इस स्थान पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण मैक्स में सवार दो लोगों की मौत हो गई थी।एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट के जेई आशीष सैनी ने बताया कि मंगलवार सुबह तिलवाढांग चौकी के समीप पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरने के कारण हाईवे पर आवाजाही आधा घंटे बाधित रही। जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई है।उधर, दुगड्डा में शहीद पार्क व वन विभाग की कैटीन के समीप पहाड़ी से पत्थर व मलबा आने के कारण दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। सूचना पर पहुंची दुगड्डा चौकी पुलिस ने लोगों के सहयोग से सड़क पर गिरे पत्थरों को हटाकर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। बाद में ,लोनिवि दुगड्डा की जेसीबी मशीन ने मौके पर पहुंचकर अवशेष मलबे को हटाया। इस दौरान काफी देर तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि ढौंटियाल क्षेत्र में मलबा सफाई में कार्य कर रही जेसीबी ने एक घंटे बाद मौके पर पहुंचकर शेष मलबे को सड़क से हटा दिया है।
