उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
प्रचलित शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने किया तुंगनाथ पैदल ट्रैक का भ्रमण मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की अपेक्षाओं एवं दिशा-निर्देशन में प्रचलित शीतकालीन यात्रा का एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जायजा लिया। उन्होंने चोपता से तुंगनाथ ट्रैक पर तुंगनाथ मन्दिर तक पैदल चलकर भ्रमण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ऊखीमठ व चौकी प्रभारी चोपता को निर्देशित किया गया कि शीतकालीन यात्रा सहित आगामी समय में प्रारम्भ होने वाली चारधाम यात्रा अवधि में जनपद में स्थित धामों की पवित्रता सहित पैदल मार्ग की स्वच्छता बनी रहे व इनकी मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। चौकी प्रभारी चोपता को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर स्वयं तुंगनाथ पैदल ट्रैक सहित आस-पास के क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहने व पैदल ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षित तरीके से ट्रैकिंग करने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
