उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
आज हमारी सरकार ने मा.मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के नेतृत्व में प्रदेश की एकल महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश कैबिनेट ने मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना पर मोहर लगा दी है। इस योजना के जरिए प्रदेश की एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आसान ऋण दिया जाएगा। इस योजना के तहत अधिकतम ₹200000 तक के प्रोजेक्ट स्वीकार किए जाएंगे। इसमें ऋण का 75% हिस्सा अनुदान के रूप में होगा और आवेदक महिलाओं को सिर्फ 25% योगदान करना होगा। मेरा बहुत दृढ विश्वास रहा है कि जब तक प्रदेश की महिलाओं का विकास नहीं किया जाएगा तब तक सही अर्थों में प्रदेश का विकास संभव नहीं है। मुझे विश्वास है कि प्रदेश की अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित पात्र महिलाएं राज्य सरकार की नई योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर होगी।
