उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
महंगे घर और ऊंची EMI के दौर में PMAY 2.0 पहली बार घर खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत है। ब्याज सब्सिडी, टैक्स छूट और आसान लोन विकल्पों से होम ओनरशिप अब ज्यादा सुलभ होती दिख रही है। जानिए कैसे उठाएं फायदा।घर खरीदना आज भी आम लोगों के लिए बड़ी,चुनौती बना हुआ है। प्रॉपर्टी की ऊंची कीमतें और ज्यादा ब्याज दरें बजट पर दबाव डालती हैं। लेकिन सरकार की योजनाओं और बैंकों-हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की नई पहल से पहली बार घर खरीदने वालों को EMI का बोझ कम करने और लंबी अवधि का लोन चुनने में मदद मिल रही है।एक्सपर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में फर्स्ट-टाइम होमबायर्स के पास कई विकल्प हैं। इनसे न सिर्फ शुरुआती EMI कम होती है, बल्कि घर की कुल लागत भी घट जाती है।
