उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
गाज़ियाबाद (यूपी) में फर्जी दूतावास चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ठग हर्षवर्धन जैन के पास कथित तौर पर 12 ‘राजनयिक’ पासपोर्ट थे और उसने पिछले एक दशक में लगभग 40 देशों का दौरा किया था। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, जैन ने यूके, यूएई, मॉरीशस, तुर्की, फ्रांस और इटली सहित कई देशों की यात्रा की थी।
