उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
आज दिनांक 15.07.2025 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर स्टेशन रतूड़ा, रुद्रप्रयाग द्वारा केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में अग्नि सुरक्षा से संबंधित एक जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को आग लगने की स्थिति में सही व्यवहार और आवश्यक सुरक्षा उपायों के प्रति जागरुक करना था। फायर टीम द्वारा समस्त छात्र- छात्राओं एवं स्टाफ को डेमो देकर विद्यालय में स्थापित अग्निशमन यंत्रों (Fire Extinguishers) के सही उपयोग एवं संचालन की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आग लगने की स्थिति में अपनाये जाने वाले प्राथमिक उपायों सहित आपातकालीन स्थिति में अपनायी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
