उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
लगातार बारिश होने के कारण लोगों की आफत बनी है,ऐसी ही एक घटना बग्वाली पोखर की है, कि अत्यधिक वारिश होने के कारण बारिश का पानी दुकानों और घरों के अंदर जा भरा जिसके कारण स्थानीय लोगों का भारी नुकसान हुआ,यहां तक कि भारी बारिश होने के कारण पानी का बहाव इतना अधिक था, कि दूकानों,और घरों के बहार खड़ी गाड़ियां तक बह गई, स्थानीय निवासियों का आवागमन और घरों से बहार निकलना मुश्किल हो गया ,काफी मकसद के बाद पानी मैं बही हुई कारों को “जेसीबी” की मदद से पानी से बहार निकाला गया।
