उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बदरीनाथ हाईवे पर विष्णुप्रयाग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी यमुनानगर हरियाणा के रहने वाले थे। वहीं रायवाला में एक होटल कर्मी को कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
विष्णुप्रयाग में बोल्डर गिरने से दो की मौत
यमुनानगर के थे सभी तीर्थयात्री,
रायवाला में कार की टक्कर से होटलकर्मी की मौत
संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। बदरीनाथ हाइवे पर विष्णुप्रयाग व गोविंदघाट के बीच पिनोला नामक स्थान में पहाड़ी से आए बोल्डर की चपेट में छह मोटर साइकिल सवार आ गए । जिसमें दो की मौत हो गई तथा एक गंभीर घायल को ज्योतिर्मठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। तीन यात्रियों को हल्की चोटे आई है। बताया गया कि बुधवार सांय को तीन मोटरसाईकिलों में गोविंदघाट जा रहे यमुनानगर हरियाणा के छ: तीर्थयात्रियों के उपर पिनोला नामक तोक में पहाड़ी से बोर्ल्डर गिरा। बोर्ल्डर की चपेट में तीनों मोटर साइकिलें आ गए । बताया गया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है । एक घायल तीर्थ यात्री को ज्योतिर्मठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। तीन तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं। बताया गया कि तीर्थ यात्री गुहाणा कस्बा यमुनानगर हरियाणा निवासी है।
कार की टक्कर से हुई होटल कर्मी की मौत
रायवाला : रायवाला स्थित एक होटल में काम करने वाले आशा प्लाट छिद्दरवाला निवासी शूरवीर सिंह राणा को गत रविवार की रात करीब एक बजे कार ने टक्कर मारी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए कार चालक मयंक पपनेजा निवासी गणपति धाम राजा गार्डन कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार किया।कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मामले में शूरवीर के पुत्र दीपक राणा ने तहरीर दी थी, जिसके बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जानकारी में आया कि देर रात्रि शूरवीर रायवाला स्थित होटल से काम करके घर वापस लौट रहे थे।
तभी उनको उगते होटल के पास तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। आरोपित कार चालक मयंक को गिरफ्तार करने के बाद भारतीय न्याय सहिंता की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर जमानत पर रिहा किया गया है। घटना में संलिप्त कार सीज की गई है।
