उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
UPCL के निदेशक परिचालन मदनराम आर्या ने कहा कि कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली सप्लाई करना मुश्किल काम होता है. विभाग के कर्मचारी मौसम की विषम परिस्थितियों के बीच मुश्किलें पार कर दक्षता से अपना काम कर रहे हैं!देहरादून. इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra Registration) शुरू होने जा रही है. सभी धामों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने पूरी तैयारी कर ली है. UPCL द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के लिए डबल फीडर सप्लाई सिस्टम तैयार किया गया है. केदारनाथ में आपातकालीन परिस्थिति से निटपने के लिए तीसरा फीडर भी तैयार कर लिया गया है! UPCL के निदेशक परिचालन मदनराम आर्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली सप्लाई करना मुश्किल होता है. यूपीसीएल के कर्मचारी मौसम की विषम परिस्थितियों के बीच मुश्किलें पार कर दक्षता से अपना काम कर रहे हैं. चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को 24 घंटे के लिए बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सप्लाई सिस्टम तैयार कर किए गए हैं. संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर और लाइनों की नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ ही क्षमता वृद्धि के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से बचने के लिए ट्रॉली ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता बनाए रखने और विद्युत जनित हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. वोल्टेज सामान्य बनाए रखने के लिए टैप चेंजर, कैपेसिटर बैंक की स्थिति नियमित जांचने और किसी भी तरह की फॉल्ट की सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही कर सप्लाई बहाली के निर्देश भी दिए गए हैं!
