उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
गांव का संपर्क मार्ग व श्मशान घाट की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं कराने पर जताया विरोधविकासनगर/हरबर्टपुर। गांव का संपर्क मार्ग व श्मशान घाट की क्षतिग्रस्त सड़क को नहीं बनाने से नाराज माजरी गांव के ग्रामीणों ने बल्लूपुर-पांवटा फोरलेन मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड के विरुद्ध नारेबाजी भी की। बाद में एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता के बाद यातायात बहाल हुआ।फोरलेन मार्ग पर रविवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण बाइक और कार आदि से अवरोध बनाकर जाम लगा दिया। एनएचएआई के विरोध में नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि फोरलेन बन जाने के चलते उनके गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। उधर, श्मशान घाट की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। एनएचएआई के अधिकारियों से कई बार समस्या बताई गई है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उधर, जाम की सूचना मिलते ही योजना के समन्वयक गिरीश कुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव और श्मशान घाट के रास्ते का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल कच्चे रास्ते को जेसीबी से ठीक कराया जा रहा है। इसके बाद पक्का निर्माण भी करा दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या का तत्काल समाधान कराने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद लोग सड़क से हटे और यातायात सुचारु हुई। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा शिवालिक मंडल के महामंत्री सुनील कश्यप, ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन, मिट्ठन पिपलानी, सुनील कश्यप, सैयद अली, सुरेंद्र सिंह, जीशान, इनाम राव, सुनील कुमार, रवि कश्यप, समीर आदि मौजूद रहे।
