उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
दीपू ने बहराइच से केदारनाथ धाम तक 1000 किमी की स्केटिंग यात्रा 27 दिन में पूरी की. रास्ते में कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. घर लौटने पर उनका भव्य स्वागत हुआ।बहराइच: जिले के रामगांव क्षेत्र के गम्भीरावा बाजार में रहने वाले दीपू ने वह करके दिखा दिया है जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल, दीपू बहराइच जिले से केदारनाथ धाम की यात्रा लगभग 1000 किलोमीटर स्केटिंग से पूरी की है जिसको पूरा कर घर वापस आने तक कुल 27 दिन लगे. जानिए पूरी कहानी…
किस तरह रहा यात्रा का सफर!
दीपू अपने घर से स्केटिंग यात्रा करते हुए पहले राम नगरी अयोध्या पहुंचे, वहां पर दर्शन करके हरिद्वार के लिए रवाना हुए. रास्ते में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने दीपू का उत्साह बढ़ाया और मंगलमय यात्रा के लिए आशीर्वाद भी दिया.
यात्रा के दौरान टूट रही थी हिम्मत!
दीपू ने बातचीत में बताया है घर से निकलते वक्त इन्होंने अपने साथ कैंपिंग का सामान ले रखा था. जिस बैग का वजन लगभग 20 किलोग्राम तक था घर से बहराइच मुख्यालय पहुंचते-पहुंचते हिम्मत मानो टूट गई हो बैग में इतना वजन स्केटिंग के सहारे रास्ते पर जाना दीपू को लगा शायद अब मैं आगे इतना वजन का बैग लेकर नहीं जा पाऊंगा, लेकिन फिर इन्होंने हिम्मत बांधी और भगवान भोलेनाथ को याद किया और चल दिए।
