उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
इससे पहले सोमवार को देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण गजियावाला में बीजापुर बांध के पास स्थित संसारी माता का मंदिर ढह गया। जबकि आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा, है। दून में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को हुई बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। लगातार बारिश होने से दून के अधिकतम और न्यूनतम तापमान भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान में 4.1 और न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
