उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
धराली (उत्तराखंड) में अचानक आई बाढ़ में मृत माने जा रहे 3 लोग पश्चिमी चंपारण (बिहार) में घर लौट आए हैं। परिजन उनका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। तीनों में से एक राहुल ने कहा, “हमें बाढ़ के बारे में पता ही नहीं था।” तीनों धराली के नज़दीकी इलाके हर्षिल से 3 दिन पहले निकल गए थे।
