उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
भवाली (नैनीताल)। एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि श्यामखेत निवासी नवीन चंद्र और दुगई स्टेट निवासी नवजोत कार से सेनिटोरियम से भवाली की ओर आ रहे थे। कोतवाली से पहले ही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों को हल्की चोटें आई थी। दोनों को सीएचसी भवाली ले जाया गया। सीएचसी के प्रभारी डॉ. रमेश ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
