उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
भारत में विटामिन डी की कमी को ‘मौन महामारी’ कहा जाता है। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी की एक नई रिपोर्ट में विटामिन डी की कमी को डिप्रेशन और सुसाइडल टेंडेंसी से जुड़ा बताया गया है। यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और शोधकर्ता लीना बुंडिन ने कहा कि यह ‘साक्ष्य’ सुसाइडल थॉट्स का अनुभव करने वाले रोगियों के इलाज में परिवर्तनकारी हो सकता है।
