उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
भू-धंसाव से पहाड़ी पर आ गई है दरार, सुरक्षात्मक कार्य करवाने की मांगबड़कोट। खरादी कस्बे में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण होटल और मकानों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं भू-धंसाव से पहाड़ी पर दरार आ गई है। स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षात्मक कार्य करवाने की मांग की है। यमुनोत्री हाईवे पर स्थित खरादी कस्बे में बारिश के कारण पहाड़ी से भूस्खलन और भू-धंसाव हो रहा है। भू-धंसाव के कारण बिचली खरादी में पहाड़ी पर लंबी दरार पड़ गई है जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। भू-धंसाव के कारण खरादी में करीब दस होटलों के साथ ही आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है।वहीं भूस्खलन होने से कई पेड़ भी गिर गए हैं। साथ ही होटलों के अंदर पानी घुस रहा है। स्थानीय निवासी एलम सिंह रावत ने बताया कि खरादी कस्बे में पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है। वहीं भू-धंसाव होने से पहाड़ी पर दरारें पड़ गई है जिससे खरादी कस्बे को बड़ा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समय रहते कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर सुखदेव सिंह, प्रेम सिंह, उज्ज्वल सिंह, सिकंदर अली, समीम बेग, कैलाश, सुमन प्रसाद, प्यार चंद, सुमन प्रसाद, अतर सिंह, प्रवीन सिंह, भागीराम, कैलाश, बरदेव, तेग सिंह, अतोल सिंह आदि मौजूद रहे।
