उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ धाम तक का लगभग 24 किलोमीटर लंबा दुर्गम पैदल ट्रैक तय कर श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं. खराब मौसम और रास्ते में आ रहे मलबे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था की डोर अडिग बनी हुई है।उत्तराखंड में जारी बारिश का असर केदारनाथ यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. रुद्रप्रयाग जिले के कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्र में मुनकटिया के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरे हैं. इससे सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक का रास्ता बाधित हो गया है. इस रास्ते से शटल सेवा चलती है, लेकिन अब यहां पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
