उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
इस सप्ताह हुई लगातार बारिश के बाद मसूरी का खूबसूरत केम्प्टी फॉल ने विकराल रूप ले लिया, जिसका वीडियो आपको सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, ऐसे में अगर आप उत्तराखंड आने की योजना बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान से पढ़ लीजिए।
उत्तराखंड में हुई मूसलाधार बारिश के बाद मसूरी का फेमस टूरिस्ट्स स्पॉट केम्प्टी फॉल उफान पर दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर इस झरने के बहते हुए दृश्य सामने आए हैं, जो काफी डरावने लग रहे हैं। बता दें, पानी के तेज बहाव के कारण आस-पास की पहाड़ियों से बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर झरने में गिरते हुए देखे गए। वीडियो इतनी खतरनाक है कि देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। ऐसे में अगर आप मसूरी आने की योजना बना रहे हैं, तो पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी अलर्ट के बारे में जान लीजिए। बता दें, अलर्ट में अलग-अलग क्षेत्रों में गरज और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी संभावना भी बताई गई है।
फिसलन भरा है केम्प्टी फॉल के आसपास का इलाका
उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश के कारण प्रवाह में अचानक बदलाव होने के बाद मसूरी का केम्प्टी फॉल्स ने विकराल रूप ले लिया है। ऐसे में अगर आप अभी यहां आने का सोच रहे हैं, तो अपने प्लान को पोस्टपोन कर लीजिए। बता दें, केम्प्टी फॉल के आसपास का इलाका फिसलन भरा और जोखिम भरा हो गया है, जिसके चलते अधिकारियों ने अभी यहां न आने की सलाह दी है।
