उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
देहरादून के मसूरी रोड स्थित भट्टा गांव के पास दो तेज रफ्तार गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक गाड़ी पास की दुकान में घुस गई. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, सभी लोग सुरक्षित हैं. पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यह दुर्घटना भट्टा गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार दो गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक गाड़ी सीधे पास की दुकान में घुस गई. हादसे का पूरा घटनाक्रम पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
