उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
प्रयागराज में महाकुंभ में अबतक अमेरिका की आबादी से दोगुने (65 करोड़ +) लोग डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा 2019 में 24 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का भी रिकॉर्ड इस बार टूट गया। दैनिक भास्कर के मुताबिक, महाकुंभ क्षेत्र 4000 हेक्टेयर का है जो दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 160-गुना बड़ा है। इस बार रिकॉर्ड 25 सेक्टर बनाए गए।
