उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
ग्राम बाबई , ब्लाक अगस्तयमुनी , जनपद रुद्रप्रयाग की श्रीमती रोमा देवी माइक्रो फ्लौर मिल के व्यक्तिगत उद्यम से व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बन रही है .वह प्रतिमाह Rs 9000 रुपये की आमदनी कर रही है. रोमा देवी ने ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रुद्रप्रयाग से की Rs. 75000 सहयोग राशि और बैंक से Rs. 150000 का ऋण एवं Rs. 75000 स्वयं का अंश लगाकर माइक्रो फ्लौर मिल व्यक्तिगत उद्यम स्थापित कर संचालन कर रही है. ब्रह्मकान्त भट्ट , जिला परियोजना प्रबंधक – ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना ( REAP ) ने बताया कि माइक्रो फ्लौर मिल ( आटा चक्की उद्यम) उद्यम स्थापना से ग्रामीण महिलायों को गावं मे ही पिसा हुआ आटा , धान एवं मसाले ) प्राप्त हो रहे है , जबकि पूर्व मे उन्हें गावं से दूर उक्त कार्य हेतु जाना पड़ता था . जिससे कि श्रम ,समय, एवं अतिरिक्त धन का वहन करना पड़ता था.वर्तमान मे श्रीमती रोमा देवी गावं मे रहते ही सतत आय अर्जित कर रही है .
